Fire incident in Jharkhand’s Dhanbad: धनबाद के एक अपार्टमेंट में मंगलवार को भीषण आग लगने से 14 लोगों के जिंदा झुलस जाने की पुष्टि हुई है। उपायुक्त, धनबाद ने घटना के बारे में शुरुआती जानकारी देते हुए कहा है कि धनबाद के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में 10 महिलाओं, 3 बच्चों और एक व्यक्ति सहित 14 की मौत हो गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। मौके से 20-25 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया है, जिसे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया। दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अबतक घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है।

चश्मदीद के अनुसार, आग लगने का कारण दीया बताया जा रहा है। चश्मदीद ने बताया है कि दीया गैस सिलेंडर के पास गिर गई, जिसके बाद गैस सिलेंडर से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आस-पास के भी फ्लैटों को चपेट में ले लिया। एक फ्लैट से दूसरे फ्लैट और फिर 5 फ्लोर तक फैल गई। घटना शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झुलसने के कारण शव पहचान में नहीं आ रहे हैं। कुछ शव एक-दूसरे से चिपके हुए हैं। मृतकों में 10 महिलाएं, तीन बच्चे और एक बुजुर्ग शामिल हैं। अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट खाली करा लिए गए हैं।