इंडिया न्यूज, (Firecrackers Banned in Delhi) : दिल्ली में गत वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली पर पटाखे (Firecrackers Banned) नहीं बजेंगे। इस बारे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने फैसला लिया। उन्होंने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 1 जनवरी 2023 तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और बजाने पर रोक लगाई गई है।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर लिया गया निर्णय
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली में लोगों को प्रदूषण् से बचाने के लिए ही पिछले साल की तरह हर बार भी पटाखों पर बैन लगाया गया है। इस बार भी पटाखों के उत्पादन नहीं होगा, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर भी पूरी तरह पाबंदी होगी।
ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी बैन
इतना ही नहीं, पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी बैन रहेगा। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।