इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम में रफ़्तार के सौदागर कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के साथ पिछले 6 दिनों में काफी खिलवाड़ होता नजर आ रहा है। बीते दिनों बीसीसीआई ने ऐन मौके पर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया था, मगर 6 दिन बाद ही बीसीसीआई ने बिना खेले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। बुमराह अंदर तो आए और लेकिन बाहर चले गए। भारतीय तेज गेंदबाज की फजीहत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का पहला स्पस्टीकरण आया है। आपको बता दें, 10 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
जानकारी दें, पहले वनडे से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत कर रहे थे, मगर ये बहुत ही दुर्भाग्य है। हमें उनके साथ अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।
बुमराह जकड़न के चलते बाहर
कप्तान ने बुमराह के अचानक बाहर होने के पीछे वजह भी बताई। रोहित ने कहा कि एनसीए में जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके जकड़न महसूस हुई। मालूम हो, रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की थी। बोर्ड ने कहा था कि भारतीय गेंदबाज को थोड़े और समय की जरूरत है।
एनसीए ने दी थी बुमराह को हरी झंडी
बुमराह पिछले काफी समय से मैदान से बाहर हैं। वो सितंबर में कमर की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। बुमराह चोट की वजह से वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम किया, जिसके बाद एकेडमी ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था। एनसीए की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही उन्हें बीसीसीआई ने टीम में चुना और फिर कुछ दिनों बाद ही बाहर भी कर दिया।
ऐसे कैसे अनफिट हो गए बुमराह
आपको बता दें, रोहित के बयान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जब एनसीए ने उन्हें हरी झंडी दे दी थी तो उन्हें जकड़न कैसे हो गई। बुमराह के टीम से बाहर होने के बाद एनसीए पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या वो मैच के लिए पूरी तरह से फिट थे या फिर बीसीसीआई ने जल्दबाजी कर दी।