पहले ‘हिन्दुवाद – हिंदुत्व’, अब ‘श्रीराम और सीताराम’ पर बयान देकर राहुल ने करवा ली बेइज्जती

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी रह-रहकर ऐसे तर्क दे देते रहते हैं, जिसके कारण लोग उनकी जमकर खिल्ली उड़ाने लगते हैं। ज्ञात हो, हिंदूवाद बनाम हिंदुत्व के बाद अब राहुल ने श्रीराम बनाम सियाराम पर ऐसा तर्क पेश किया है जिसे सुनकर आप भी माथा पकड़ लें।

जानकारी दें, राहुल गाँधी ने कहा है कि राम और सीता अलग नहीं हैं। इसलिए जब भी राम का नाम लिया जाए तो जय श्रीराम की जगह जय सीताराम या जय सियाराम कहा जाए। उन्होंने परोक्ष रूप से भाजपा और आरएसएस पर वार करते हुए कहा सियाराम कहने के बजाए आजकल श्रीराम कहा जा रहा है।

राजस्थान पहुंचे राहुल ने श्रीराम बनाम सीताराम पर बहस को हवा दी

आपको जानकारी दें, राजस्थान के आगर में राहुल गाँधी ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें एक पंडित मिले थे और उन्होंने हे राम, जय सियाराम और जय श्रीराम में अंतर बताया था। उन्होंने कहा कि पंडित ने यह भी कहा कि अपनी स्पीच में पूछिएगा कि भाजपा के लोग जय सियाराम क्यों नहीं कहते, सिर्फ जय श्रीराम क्यों कहते हैं।

राहुल गाँधी ने कहा, “जय सियाराम… जय सियाराम का मतलब है जय सीता, जय राम। ये सीता और राम एक ही हैं। इसलिए नारा है- जय सियाराम या जय सीताराम। …राम का जो जीने का तरीका था या जो उन्होंने सीता के लिए किया… वे लड़े। जब हम जय सियाराम कहते हैं तो सीता को भी याद करते हैं और समाज में जो सीता की जगह होनी चाहिए उसका आदर करते हैं।”

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधने चले थे उल्टा तीर लगा

BJP और RSS पर निशाना साधते हुए राहुल ने आगे कहा, “बीजेपी के लोग जय श्रीराम कहते हैं। वे जय सियाराम या हे राम क्यों नहीं कहते? … इस संगठन में महिला नहीं है। वो जय सियाराम का संगठन ही नहीं है, क्योंकि उनके संगठन में महिला तो आ ही नहीं सकती, सीता तो आ ही नहीं सकती। सीता को तो बाहर कर दिया।”

इस तरह का बयान देकर राहुल गाँधी ने अपने विरोधियों को एक बार फिर मौका दे दिया है। राहुल गाँधी ने शास्त्रों का अध्ययन नहीं किया है, ये तो उनके पुराने बयानों को देख-सुनकर समझा जा सकता है, लेकिन उनके जिस भी सलाहकार ने इस तरह का बयान देने के लिए कहा होगा, संभवत: उसने भी शास्त्रों का अध्ययन नहीं किया होगा।

शास्त्रों में देवी को श्री कहा गया है। श्री का मतलब ही लक्ष्मी, सरस्वती, शक्ति, श्रद्धा, सौंदर्य, ऐश्वर्य, शुभ आदि है। विष्णु को भी श्रीपति कहा गया है, यानी लक्ष्मी के पति। श्री को ब्रह्मांड की प्राण-शक्ति भी कहा जाता है। इस तरह अगर जय श्रीराम कहा जाता है तो इसका मतलब ही है- जय सीताराम या जय सियाराम। हालाँकि, राहुल गाँधी ने इसे हिंदू पुरुषों के नाम के आगे लगाया जाने वाला एक विशेषण मात्र है।

श्रीराम और सीताराम एक ISKON कर दे चूका है अपनी राय

ज्ञात हो, राहुल गाँधी जिस श्री को नए रूप में परिभाषित कर रहे हैं, उस विषय पर ISKON भी अपनी राय दे चुका है। इस्कॉन ने साल 2019 में कहा था, “जय श्रीराम और जय सीताराम दोनों का अर्थ एक ही है और यह शास्त्र सम्मत है। संस्कृत शब्दकोश के अनुसार संज्ञा के रूप में “श्री” का अर्थ है श्रीमती राधारानी, लक्ष्मी देवी, सीता माता, धन, ऐश्वर्य, सौंदर्य, प्रसिद्धि, ज्ञान, शक्ति, कोई गुण या उत्कृष्टता आदि है।”

संस्कृत के जानकार बताए जाने वाले ट्विटर यूजर नित्यानंद मिश्रा कहते हैं, “जय श्री राम (3 शब्द) हिंदी में सही है, लेकिन संस्कृत में नहीं। इसका अर्थ है ‘श्री (= सीता) और राम की जय’। जय श्रीराम (2 शब्द) हिंदी और संस्कृत दोनों में सही है। हिंदी में, इसका अर्थ है ‘श्रीराम (= सीता के साथ राम) की जय’। संस्कृत में, इसका अर्थ है ‘हे श्रीराम! आप जीतें’!”

राहुल ने करवा ली बेइज्जती

बता दें, श्रीराम -सीताराम पर राहुल गाँधी की इस व्याख्या के बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा को कोसने के चक्कर में राहुल गाँधी ने ऐसी बात कह दी है, जिसका कोई तुक नहीं है। यह बात विद्वान और धर्मार्थ संस्थान भी मान रहे हैं।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर दी जानकारी

Manmohan Singh Passed Away: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो  गया है।…

3 minutes ago

जन्म देते ही नवजात को मां ने बनाया लावारिस, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मेरठ में एक मां को उस समय मुश्किलों…

41 minutes ago

BPSC अभ्यर्थियों के साथ कल पैदल ‘मार्च’ करेंगे प्रशांत किशोर, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

India News (इंडिया न्यूज)BPSC Candidates Protest: पटना के गर्दनीबाग में चल रहे BPSC अभ्यर्थियों के…

42 minutes ago

Imran Khan को लगा बड़ा झटका, परिवार के इस सदस्य को हुई 10 साल की सजा

Pakistan: पाकिस्तान में 9 मई 2023 को दंगे हुए थे। ये दंगे पूर्व पीएम इमरान…

42 minutes ago