India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indonesia News : हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में एक फिटनेस इंफ्लूएंसर की जिम करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, 33 वर्षीय इंडोनेशियाई फिटनेस इन्फ्लुएंसर, जस्टिन विक्की जिम में बारबेल उठाने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान उनकी गर्दन टूट गई और उनकी मौत हो गई। बता दें जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस करते हुए देखा जा सकता है। स्क्वाट करने के दौरान उनसे सीधा खड़ा नहीं हुआ गया।
जानकारी के मुताबिक फिटनेस इन्फ्लुएंसर जस्टिन विक्की 33 साल के थे। यह हादसा बीते 15 जुलाई को हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जस्टिन जिम में कसरत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश करते हैं, उनके साथ ही एक और व्यक्ति वजन उठाने में मदद करता दिखाई दे रहा है। बारबेल उनकी गर्दन पर गिर जाता है, जिसके बाद वे जमीन पर बैठ जाते हैं और दोबारा नहीं उठते।
जैसे ही उसने वजन के साथ उठने की कोशिश की, उसका संतुलन बिगड़ गया और वो दोबारा नीचे बैठ गया। वीडियो में दिख रहा था कि घटना के दौरान जस्टिन विक्की का संतुलन खो रहा है और बोरबेल के साथ स्पॉट्टर भी पीछे की ओर गिरते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, स्पॉट्टर वह व्यक्ति है जो भारोत्तोलन के दौरान सहायता और समर्थन प्रदान करता है। जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुआ जस्टिन विक्की 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे।
ये भी पढ़े- यूरोप में गर्मी ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, बढ़ते तापमान को देख वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…