इंडिया न्यूज़, (Flood Situation in Pakistan) : पाकिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,200 के करीब पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 19 और लोगों की जान चली गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के बयान का हवाला देते हुए जियो न्यूज की रिपोर्ट में बारिश और बाढ़ से 14 जून से अब तक कम से कम 1,186 लोगों की मौत हो चुकी है।

80 जिलों को बुरी तरह हुए प्रभावित

मुताबिक पिछले 24 घंटे में सिंध में 12, खैबर पख्तूनख्वा में चार और बलूचिस्तान में तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में नौ बच्चे भी शामिल हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि देश भर में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 256 लोग घायल हुए हैं। अचानक आई बाढ़ ने देश के 80 जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। एनडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 जून से बलूचिस्तान में कम से कम 256, केपी में 268, पंजाब में 188, गिलगित-बाल्टिस्तान में 22 लोगों की मौत हुई है।

बारिश देश के कई हिस्सों में जारी

डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान में जुलाई 2022 के मध्य में शुरू हुई भारी मानसूनी बारिश देश के कई हिस्सों में जारी है और इसने पाकिस्तान के 154 जिलों में से 116 जिलों (75 प्रतिशत) को प्रभावित किया है। सबसे अधिक प्रभावित प्रांत सिंध है, उसके बाद बलूचिस्तान है।

888 स्वास्थ्य सुविधाएं क्षतिग्रस्त

डब्ल्यूएचओ के अनुसार अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति से देश में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। 28 अगस्त, 2022 तक देश में 888 स्वास्थ्य सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिनमें से 180 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और आवश्यक दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति तक पहुंच अभी के लिए मुख्य स्वास्थ्य चुनौतियां हैं।