India News (इंडिया न्यूज़), Haryana Politics: हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसी घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई। हम इस घटना की कड़ी आलोचना करते हैं। साथ ही साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि मेवात के मुसलमानों ने महात्मा गांधी के साथ खड़े होकर कहा था कि हम देश के साथ है। इस तरह की घटना देश के इतिहास में कभी नहीं हुई। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। किसी एक के पीछे पड़ने से क्या होगा। जिन लोगों ने भी भड़काने और उकसाने का काम किया है उन पर कार्रवाई होगी, जो लोग भी दोषी हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर विधायक भी दोषी है तो उनके खिलाफ सबूत मिलने पर उन्हें भी बुलावा भेजा जाएगा।

दोषियों के खिलाफ लिया जा रहा एक्शन- दुष्यंत

अभी बात को आगे जारी रखते हुए दुश्मन ने कहा, ” हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं। इस मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं।आगे कहा, ”हम उन परिवारों के साथ खड़े हैं। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। एसपी नूंह छुट्टी पर थे और एसपी भिवानी को अस्थायी प्रभार दिया गया था – अब उन्हें स्थायी प्रभार दिया गया है। गुरुग्राम में कुछ घटनाएं सामने आई हैं, वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि हम तुरंत ऐसी घटनाओं पर काबू पा सकें और दोबारा ऐसा न हो।”

कैसे भड़की थी नूंह में हिंसा?

नूंह में हिंदू समुदाय के लोगों की यात्रा पर पत्थरबाजी और गोलीबारी करने के बाद में मेवात में भी हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद यहां के मस्जिदों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वही, सोशल मीडिया पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल ब्रिज को इसका जिम्मेदार ठहराया गया था। जबकि राज्य सरकार ने 21 से 31 जुलाई के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर जांच करने के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है। सूचना के अनुसार ही कमेटी टि्वटर, फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई गतिविधियों की जांच करेगी जिसमें विशेष तौर पर भड़काऊ पोस्ट की निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल, राहुल ने जनता का किया धन्यवाद