India News (इंडिया न्यूज़), Aircraft engines caught fire as flight took off from Kathmandu airport to Dubai: नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी सोमवार को ‘फ्लाई दुबई एयरलाइंस’ के विमान में आग लग गई। एएनआई समाचार एजेंसी द्वारा बताया गया कि दुबई के एक विमान में कथित तौर पर काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान आग लग गई।

इस मामले को लेकर नेपाल के पर्यटन मंत्री द्वारा बताया गया कि काठमांडू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान आग लगने वाले विमान को दुबई भेजा गया। बाद में नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी के द्वारा इस प्लेन के बारे में जानकारी दिया गया।

एएनआई के मुताबिक, ‘फ्लाई दुबई एयरलाइंस’ के प्रवक्ता द्बारा बताया गया कि, काठमांडू से दुबई जाने वाली फ्लाई दुबई फ्लाइट 576 काठमांडू से उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी से टकरा गई। मानक प्रक्रिया का पालन करने के बाद, दुबई के लिए उड़ान सामान्य रूप से जारी रहेगी और स्थानीय समयानुसार 00:14 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़े:- परिंदे से टकराया अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, आग लगने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिग