होम / दिल्ली में सितंबर के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 300 नए केस, दो मरीजों की मौत, एक्टिव केस की संख्या 806

दिल्ली में सितंबर के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के 300 नए केस, दो मरीजों की मौत, एक्टिव केस की संख्या 806

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 29, 2023, 11:00 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Coronavirus Cases in Delhi) दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा दो मरीजों की मौत भी हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2160 टेस्ट हुए। इसमें से 300 पॉजिटिव केस मिले। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत हो गई।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 214 केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा हो गया था। सोमवार को 7.45 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आए थे। रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 मामले, जबकि शनिवार को 4.98 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 139 नए मामले मिले थे।

दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 806

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 806 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में 54 मरीज भर्ती हैं, जबकि 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बता दें कि देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और टीकों के बूस्टर शॉट्स लेने चाहिए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.