India News ( इंडिया न्यूज़ ) Singapore News: 20 साल में पहली बार सिंगापुर ने एक महिला को फांसी की सजा दी है। बता दें 45 वर्षीय इस महिला को 2018 में मादक पदार्थों की तस्करी (30 ग्राम हेरोइन) की तस्करी का दोषी पाया गया था। सिंगापुर की 45 वर्षीय साड़ीदेवी ज़मानी को सिंगापुर के ही साथी मोहम्मद अजीज बिन हुसैन के बाद इस सप्ताह फांसी की सजा पाने वाली दूसरी ड्रग आरोपी हैं। बता दें कि सिंगापुर में करीब बीस साल बाद किसी महिला को सजा ए मौत दी गई है।

20 साल में पहली बार सजा दी गई

एएफपी ने सिंगापुर जेल सेवा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2004 के बाद से जामानी देश में फांसी की सजा पाने वाली पहली महिला हैं, दरअसल, इससे पहले येन मे वोएन को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए फांसी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येन 36 साल की हेयरड्रेसर थीं। कोविड-19 महामारी के दौरान दो साल के विराम के बाद मार्च 2022 में सरकार द्वारा फांसी की सजा फिर से शुरू करने के बाद यह 15वीं मौत की सजा है।

यह है वहज

सिंगापुर में दुनिया के सबसे सख्त नशीली दवाओं के विरोधी कानूनों में से एक है। 500 ग्राम से अधिक गांजा या 15 ग्राम हेरोइन की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर मौत की सजा दी जाती है। सिंगापुर के सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (सीएनबी) ने एक बयान में कहा कि मौत की सजा 6 जुलाई 2018 को दी गई थी। सारादेवी को कानून के तहत “पूरी उचित प्रक्रिया” दी गई थी। एएफपी ने सिंगापुर जेल सेवा के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2004 के बाद से जामानी देश में फांसी की सजा पाने वाली पहली महिला (woman hanged in singapore) हैं, दरअसल, इससे पहले येन मे वोएन को मादक पदार्थों की तस्करी के लिए फांसी दी गई थी। रिपोर्ट की माने तो येन 36 साल की हेयरड्रेसर थीं।

ये भी पढ़े- Iran News : हिजाब न पहनने वाली ईरानी शतरंज खिलाड़ी को मिली स्पेन की नागरिकता, स्पेन सरकार ने दिए यह आदेश