India News (इंडिया न्यूज़), तमिलनाडु, Foreign gold worth Rs 1.9 crore seized: ANI न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु से खबर सामने आई है। जिसमें खुफिया निदेशालय के अधिकारियों द्वारा 14 मई को शारजाह से कोयंबटूर आने वाले 4 यात्रियों को रोका गया और जब उनकी तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से लगभग 1.9 करोड़ रुपए मूल्य का 3.03 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना जब्त किया गया।
इसमें दो यात्रियों को भी गिरफ्तार किया गया इनका नाम जियाउद्दीन और शेख मोहम्मद है। आगे जांच इसमें जारी है ।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ के साथ..