India News (इंडिया न्यूज़), Former CM Parkash Singh Badal Death, मुंबई: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) का 95 की उम्र में निधन हो गया है। खबर है कि प्रकाश सिंह बादल कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। प्रकाश सिंह बादल को सोमवार, 24 अप्रैल को भी एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था, जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोमवार, 24 अप्रैल, शाम जारी एक मेडिकल बुलेटिन में निजी अस्पताल ने कहा था, ‘‘प्रकाश सिंह बादल अब भी आईसीयू में चिकित्सकों की करीबी निगरानी में हैं।’’ हालांकि, अस्पताल के सूत्रों ने कहा था कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता के स्वास्थ्य में हल्का सुधार हुआ था। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर अगले कुछ दिनों तक शिअद के वरिष्ठ नेता के स्वास्थ्य में क्रमिक सुधार होना जारी रहता तो उन्हें एक निजी वार्ड में भेजा जा सकता था।