महाराष्ट्र: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल बनाया जा सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कुछ दिन पहले पद से हटने की इच्छा ज़ाहिर की थी। कुछ वक्त पहले ही अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी का भी गठन किया था। पिछले कुछ वक्त से विवादों में रहे भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पद छोड़ने की अपनी इच्छा प्रकट की है।
हाल ही में भगत सिंह कोश्यारी औरंगाबाद में बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में स्नातक समारोह में भाग लेने के दौरान कहा था कि शिवाजी पुराने युग के आदर्श हैं. मैं नए युग की बात कर रहा हूं, डॉ. भीमराव आंबेडकर से लेकर डॉ. नितिन गडकरी तक, आपको यहां हर कोई मिल जाएगा। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था।
भगत सिंह कोश्यारी साल 2019 में महाराष्ट्र के गवर्नर बने थे। भगत सिंह कोश्यारी का राज्यपाल के पद पर कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा है। विपक्षी दलों ने उनके ऊपर महाराष्ट्र का अपमान करने और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लगाए। इधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को हाल ही में बीजेपी की 83 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था और अब महाराष्ट्र के गवर्नर बनाए जाने के लिए उनका नाम सामने आ रहा है।
भगत सिंह कोश्यारी का अब तक का कार्यकाल काफी विवादों से घिरा रहा है। गौरतलब है कि उनके शासन संभालने के कुछ दिनों के भीतर राज्य में चुनाव हुए और सरकार बनाने के लिए चले सियासी नाटक में उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे । अचानक देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को शपथ दिलाने को लेकर उनपर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था।
इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/india-news/big-action-of-dgca-fined-10-lakhs-on-go-first/
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…
Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…
Air Pollution Delhi: इस बार शुरू हुए सर्दी के मौसम में, बुधवार, 13 नवंबर को…