इंडिया न्यूज, Hisar News, (Haryana)। Former Union Minister Vinod Sharma : पूर्व केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति एवं समाजसेवी पंडित विनोद शर्मा ने कहा राजनीति के बिना कुछ भी संभव नहीं है। आदिकाल से लेकर वर्तमान एवं भविष्य तक प्रोक्ष एवं अप्रोक्ष रूप से इससे कोई भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, वैश्य, राजपूत, पंजाबी तथा रोड़ आदि जातियों के लिए आरक्षण की उन्होंने जो आवाज उठाई, वह अकेले के दम पर नहीं बल्कि जनता और संगठन के दम पर हुंकार भरी थी। तभी कुछ सफल हो पाए थे, लेकिन लड़ाई अभी बाकी है। विनोद शर्मा रविवार को जिला ब्राह्मण सभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि अपने हिस्से के लिए लड़ना होता है और लडाई के लिए ताकत की जरूरत होती है तथा ताकत केवल और केवल संगठित होने से आती है। खचाखच भरे पंडाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि समाज संगठित होने लगा है।
अब पूरा विश्वास भी है कि राजनीति में भी उनका डंका बजेगा। वे किंग और किंगमेकर दोनों में किरदार निभाएंगे। शर्मा ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि या तो वे उनका हाथ पकड़ लें, या फिर उनका हाथ अपने हाथों में ले लें। मसलन संगठित होकर आगे बढ़ें तथा हुंकार भरते हुए विजयी घोष करें।
ताजा राजनीति हालातों पर कहा कि कार्तिकेय शर्मा परिपक्व हो गया है। यदि कोई मददगार साबित होता है तो यह समाज के उस तबके का भी फर्ज बनता है कि परिणाम चाहे जो भी हों, वे उसका साथ दें। उनका इशारा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बड़े राजनीतिज्ञ कुलदीप बिश्नोई पर था।
राज्यसभा में कार्तिक शर्मा को विजयी बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुलदीप बिश्नोई ने जो साथ दिया, उसका वे साथ कैसे छोड़ सकते हैं। इस बीच उन्होंने प्रेसवार्ता में भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
इससे पूर्व जहाजपुल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र कौशिक बनभौरी ने की। प्रधान राजकुमार ने कहा कि पंडित विनोद ने आरक्षण की लड़ाई की जो पैरवी की है, वे समाज का प्रतिनिधित्व होने के नाते उनके साथ हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुरेंद्र कौशिक बनभौरी ने कहा कि भगवान परशुराम ने पंडित विनोद शर्मा जैसे शख्स को समाज के बीच इसलिए भेजा है ताकि मार्गदर्शन होता रहे। विजयी बनते रहें।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण सभाओं एवं संगठनों से प्रतिनिधित्व रहा। इनमें प्रमुख रूप से विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ, महामंत्री सुशील जोशी, विप्र हिसाराध्यक्ष रामफल शर्मा पाबड़ा वाले, सिरसा ब्राह्मण आर्मी प्रधान अर्जुन पंडित, हांसी से मुकेश, मास्टर महताब, नारनौंद से बिशन, समैण से हरिचंद, राजेश, आदमपुर से मांगेराम, बधावड़ से रविदत्त, गोरखपुर से राजेश प्रधान, जींद से सियाराम शास्त्री, कलिंगा से रत्न शास्त्री, उकलाना से डॉ. कृष्ण, उचाना से ऋषिराम, उमरा से धर्मपाल शर्मा, पटौदी से मनीराम, फतेहाबाद से सुशील, डॉ. सुनील शर्मा, मनोज सरपंच ढंढूर, एडवोकेट सत्यनारायण, राधेश्याम शर्मा, जितेद्र, विजेंद्र रिटायर्ड डीआरओ, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ सज्जन, पतराम आदि सभाओं को विनोद शर्मा ने सम्मानित किया।
गायकार बाली शर्मा ने रागिनयों से समां बांधा। मंच संचालन उपप्रधान रामेहर फौजी ने किया। इस अवसर पर महासचिव राजेंद्र अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष छाजूराम, सहसचिव जगत शर्मा, पवन भारद्वाज, सुरेश पारीक, जगदीश शात्री, मास्टर कलीराम, डॉ. विकास, बृजलाल आदि के अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों से गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : कोर्ट ने नोएडा में गार्ड को गाली देने वाली महिला को भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
ये भी पढ़े : पीएम के पंजाब दौरे से पहले खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट, आतंकी हमले की चेतावनी
ये भी पढ़े : डेढ़ घंटे में 11 विमानों ने 16 बार रनवे पर उतरने का किया प्रयास, लैंडिंग में क्रॉसविंड बनी बाधा
ये भी पढ़े : नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए रावी नदी पर बना रहा बांध
Chandra Gochar: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान है, जिन्हें मन का ग्रह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…