इंडिया न्यूज़ (गया, Four Foreign found covid positive in Gaya airport): गया एयरपोर्ट पर मिले चार विदेशी कोरोना पॉजिटिव आए। Rt-pcr जांच में यह रिपोर्ट सामने आई। मरीज म्यांमार और थाईलैंड के नागरिक है।
हालांकि, सभी ‘Asymptomatic’ है और इनके कोरोना के कोई लक्षण नही है। सभी को बोधगया में एक होटल में आइसोलेट किया गया है।
गया के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंह का बयान
टीचिंग कार्यक्रम को लेकर बढ़ाई गई टेस्टिंग
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का भी आगमन गया में हुआ है। गया एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से परिसर को सैनिटाइज किया गया। वहीं गया में दलाई लामा के कार्यक्रम के लिए विदेशी श्रद्धालुओ कई देशों से बोधगया पहुंच रहे हैं। दलाई लामा तिब्बती बौद्ध मोनेस्ट्री में ठहरे हुए हैं औऱ 1 महीने के प्रवास पर बोधगया में रहेंगे।
इस दौरान 3 दिनों तक टीचिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। 29,30 और 31 दिसंबर को कालचक्र मैदान में टीचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे सुनने के लिए कई देशों के हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, करीब 2 हजार से भी अधिक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।