इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Four story building collapse in shastri nagar, Delhi): नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके मे आज सुबह उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब एक 4 मंजिला खाली बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, गनीमत यह रही की जांन माल का कोई नुकसान नही हुआ।

सुबह का समय होने की वजह से गली में चहल पहल ना के बराबर थी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया, सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुंची।

गिरती इमारत

बताया जा रहा है की स्थानीय बिल्डर के द्वारा इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले बनाया जा रहा था, तभी से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी।

MCD ने इस बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक घोषित किया हुआ था और नोटिस जारी कर पहले से ही इसको खाली कराया हुआ था, इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते रह गया, फिल्हाल सुरक्षा की द्रष्टि से आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है।