इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monkeypox in Delhi : कोरोना के बाद अब मंकीपाक्स डराने लगा है। देश के कई राज्यों में मंकीपाक्स के मरीज मिल चुके हैं। केरल के बाद दिल्ली में भी मंकीपाक्स के कई केस मिल चुके हैं। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में मंकीपाक्स का चौथा केस मिला है। संक्रमित 31 वर्षीय महिला है जो नाइजीरियन है।
तीसरा संक्रमित भी नाइजीरिया का रहने वाला था
जानकारी अनुसार अब तक देश में मंकीपाक्स के कुल 9 संक्रमित केस मिल चुके हैं। जिनमें से 5 केस अकेले केरल में मिले हैं। वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में मंकीपाक्स का जो तीसरा संक्रमित व्यक्ति मिला था वो भी नाइजीरिया का रहने वाला था। 35 वर्षीय यह युवक दिल्ली में ही रहता है। लेकिन यह काफी समय से विदेश यात्रा पर नहीं गया था।
3 प्राइवेट अस्पतालों को भी मंकीपाक्स के इलाज के निर्देश
दिल्ली में अभी तक मंकीपाक्स से संक्रमितों का इलाज लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने 3 प्राइवेट अस्पतालों को भी मंकीपाक्स के इलाज के लिए निर्देश दे दिए हैं।
इन अस्पतालों को आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश
नार्थ दिल्ली के एमडी सिटी हास्पिटल, ईस्ट दिल्ली के कैलाश दीपक हास्पिटल और साउथ दिल्ली के बत्रा हास्पिटल को आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश दिए हंै। आदेश के मुताबिक हर अस्पताल को 5 रूम सस्पेक्ट मंकीपाक्स केस के लिए और 5 रूम कन्फर्म मंकीपाक्स केस के लिए तैयार करने होंगे।
एलएनजेपी अस्पताल में 10 बेड, 20 चिकित्सकों की टीम तैनात
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 10 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में 20 चिकित्सकों की टीम तैनात हैं, जिसमें स्किन स्पेशलिट, फिजिशियन, माइक्रो बायोलाजी के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं।
देश में मंकीपाक्स से हो चुकी है पहली मौत
भारत में 1 अगस्त को मंकीपाक्स की वजह से पहली मौत की पुष्टि हुई थी। केरल में 22 साल का युवक जो यात्रा से लौटा था। इसके बाद उसमे मंकीपाक्स के लक्षण पाए गए, जिसके बाद 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी।
बाद में जब उसका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया तो उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इससे पहले केरल में मिले मंकीपाक्स के तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुका हैं, ये भी मिडिल ईस्ट से आए थे।
ये भी पढ़े : 4 हजार शुरुआती सैलरी वाले क्लर्क के घर से मिला 85 लाख रुपये कैश, बैगों में भरे थे नोट
ये भी पढ़े : ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस बोली-पुलिसिया पहरे से सत्य की आवाज नहीं दबेगी, हम डरेंगे नहीं
ये भी पढ़े : केंद्र सरकार ने डेटा प्रोटेक्शन बिल वापस लिया, 81 बदलावों का दिया था सुझाव
ये भी पढ़े : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आफिस किया सील
ये भी पढ़े : सीजेआई बोले-हमने सुनवाई स्थगित की और आपने सरकार बना ली, उद्धव और शिंदे के वकीलों में तीखी बहस
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !