India News ( इंडिया न्यूज़ ) France News : फ्रांस कि राजधानी पेरिस के करीब नेन्तेरे शहर में एक हफ्ते से जारी हिंसा में अब कमी आने लगी है। बता दें दरमियानी रात पुलिस ने डोट टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया हैं। इस दौरान 157 और लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने 250 मेयर के साथ मीटिंग की। इस दौरान हालात की समीक्षा की गई। हिंसा पर काबू पाने के लिए 45 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। राजधानी पेरिस के आसपास ही सात हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
यहां हिंसा में कुछ कमी आई है लेकिन नाहेल की मौत के बाद हुई घटनाओं ने यहां सामाजिक असमानता, नस्लीय भेदभाव और पोलिसिंग को लेकर बहस छेड़ दी है। लिले से रुबिक्स इलाक़े में रहने वाले 54 साल के अमर एक सरकारी इमारत की तरफ इशारा करते हैं जिसे प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। वो डेविड घिग्लियोन से कहते हैं, “लगता है कि फ्रांस बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। वो कहते हैं, “यहां वो सब है जिसके कारण नाराज़गी है- बेरोज़गारी, हाउसिंग से जुड़ी समस्या, सामाजिक परेशानियां। आग की एक चिनगारी लगी नहीं कि आग जल उठेगी।
फ्रांस में रातभर में 297 वाहनों और 34 इमारतों में आगजनी की गई। इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार रात को विशेष सुरक्षा समीक्षा बैठक की। उनकी मंगलवार को प्रदर्शनों से प्रभावित 220 शहरों के मेयर के साथ बैठक करने की योजना है। बैठक में शामिल एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े-
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…