India News (इंडिया न्यूज़), Apple Employee: एपल के साथ भारत में 138 करोड़ का फ्रॉड हो गया है। दरअसल ये धोखा एपल को उसमे काम करने वाले एक भारतीय मूल के कर्मचारी ने दिया है। जानकारी के लिए बता दे यह कर्मचारी 10 साल से कंपनी में काम कर रहा था। इस शख्स का काम Apple के पुराने डिवाइस को ठीक करने के लिए पुर्जे खरीदना था। ऐसे पुराने डिवाइस जो अभी भी वारंटी के अधीन होते थे। यह शख्स दो अलग-अलग कंपनियों के साथ डील करता था, जो एपल को पार्ट्स बेचती हैं।
- शख्स ने 17 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी
- रिश्वत एक्सेप्ट करके पार्ट्स का किया चोरी
शख्स ने 17 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी
जानकारी के लिए आपको बता दे भारतीय मूल के एपल कर्मचारी को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने कंपनी के साथ 17 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी की है। इसके लिए शख्स को 19 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। शख्स पर मार्च 2022 में आरोप लगाया गया था और पिछले साल नवंबर में Apple और टैक्स में धोखा देने की साजिश रचने का दोषी पाया गया था।
रिश्वत एक्सेप्ट करके पार्ट्स का किया चोरी
बता दे रिपोर्ट में कहा गया है कि शख्स ने स्वीकार किया है कि उसने रिश्वत एक्सेप्ट करके, पार्ट्स की चोरी की है। इसके साथ ही, इनवॉइस बढ़ाकर कंपनी से शुल्क भी लिया है। शख्स ने इन एक्टिविटी पर दो विक्रेता कंपनियों के मालिकों के साथ साजिश रचने और आय पर टैक्स चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। शख्स ने Apple को $17 मिलियन से अधिक का धोखा दिया है, और जो पैसा कमाया उस पर टैक्स भी नहीं चुकाया।
ये भी पढ़ेः- सब्सिडी हड़पने के आरोप में हीरो और ओकिनावा सहित 9 कंपनियों के उपर हो सकती है बड़ी कार्रवाई