इंडिया न्यूज(India News): जी-20 (G-20) देशों के विकास मंत्रियों की बैठक वाराणसी में 11 से 13 जून के बीच होगा। वह 13 जून तक शहर में रहेंगे। विकास मंत्रियों का समूह शनिवार से ही वाराणसी आ रहा है। इसी बीच बैठक में भाग लेने के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन वाराणसी पहुंचे। उनका भव्य रुप से स्वागत किया गया।
दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह रविवार से तीन दिन तक काशी में शहरी विकास पर मंथन करेंगे। विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा। जी20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान करेंगे।
11 से 13 जून तक होने वाली इस बैठक के नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। । प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं। 12 जून को हस्तकला संकुल में बैठक में काशी के विकास मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें नौ साल में काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए यहां किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने पुरातन शहरों में इस मॉडल की उपयोगिता पर मंथन करेंगे। साथ ही वे अपने देशों में भविष्य के विकास की तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे।
ये भी पढ़े- G-20 के डेलिगेट्स पर ‘नाटू-नाटू’ का चढ़ा फीवर, चंडीगढ़ में स्थानीय डांसरों के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…