India News ( इंडिया न्यूज़ ) G-20 Summit 2023 : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को एकजुट करने और इनकी विरासत को संरक्षित करने में देश की समृद्ध और विविध संस्कृति द्वारा निभाई गई भूमिका पर जोर दिया और जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया। जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। जिसकी झलक पूरी दिल्ली में देखने को मिली है। बता दें दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों व मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार की रात भारत मंडपम स्थल पर विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के अन्य नेताओं का स्वागत किया। वहीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को प्रतिकृति से परिचित भी कराया।
बैकग्राउंड में दिखा बिहार का प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय
जी20 शिखर सम्मेलन में बिहार का प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को भी बैकग्राउंड में दिखाया था। वहीं सब से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स (ट्विटर) की डीपी बदलकर भारत मंडपम की फोटोज लगाई, जिसमें केंद्र में नटराज की मूर्ति की भी फोटोज लगाई थी। इसके बाद पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित कुछ नेताओं को पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय के महत्व के बारे में बताते हुए नजर आए थे।
ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के चक्र की भी हुई थी प्रतिकृति
पीएम मोदी ने जी 20 के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए राष्ट्राध्यक्षों व मेहमानों का स्वागत करने के लिए जो स्थान चुना था, इसके पीछे कोणार्क के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के चक्र की प्रतिकृति लगाई गई थी। उन्होंने मंडपम में आए सभी विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के कई नेताओं का स्वागत किया।