भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल इंडोनेशिया में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बाली में हैं। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बाली में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी किया।बड़ी बात ये है कि भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई है. दोनों की यह मीटिंग इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी20 इवेंट में हुई. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बता दें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग G-20 समिट में डिनर के दौरान मिले . हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों नेताओं की मीटिंग का कोई कार्यक्रम नहीं है. इंडोनेशिया के बाली में जी-20 रात्रिभोज के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुकालात के बाद थोड़ी बातचीत की.
जी-20 समिट में पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से भी मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए अपील भी की. बाली में रहने वाले भारतीयों को भी पीएम मोदी ने संबोधित किया था. यहां पीएम ने कहा था कि भारत अब छोटी बात नहीं सोचता और अब दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजता है. मोदी ने कहा था कि भारत दायित्व के साथ आगे बढ़ने के लिए संकल्पबद्ध है.
G-20 या 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली में G-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. इस पर मोदी ने कहा, भारत एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G-20 बैठक की अध्यक्षता करेगा. मैं निजी तौर पर अगले साल G-20 की बैठक के लिए सभी सदस्यों को आमंत्रित करूंगा. भारत की G-20 की अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर’ थीम पर आधारित होगी.
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…