होम / G20 Summit 2023: अमृतसर में आज से शुरू हो रहा G-20 सम्मेलन, शहर में सुरक्षा कड़ी

G20 Summit 2023: अमृतसर में आज से शुरू हो रहा G-20 सम्मेलन, शहर में सुरक्षा कड़ी

Gargi Santosh • LAST UPDATED : March 15, 2023, 8:14 am IST

G20 Summit 2023: पंजाब के अमृतसर में बुधवार यानि आज से जी-20 की बैठक शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर सुरक्षा सहित सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मालूम हो केि जी-20 के कई कार्यक्रम अमृतसर में आयोजित हो रहे हैं और इसका मुख्य कार्यक्रम 15 से 17 मार्च तक शहर में आयोजित किया गया है जोकि शिक्षा पर आधारित है। इतना ही नहीं शहर में इसके साथ ही श्रम पर एल-20 की बैठक भी आयोजित की जा रही है जो 19 और 20 मार्च को होगी।

सुरक्षा तैयारियों का लिया गया जायजा 

इस संबंध में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को जी-20 की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक खत्म हो जाने के बाद उन्होनें एक ट्वीट कर कहा कि सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ बैठक करने के लिए अमृतसर पहुंचा। हमने सभी की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखा है।

भगवंत मान ने आयोजन सफल बनाने के दिए निर्देश

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में अधिकारियों को जी-20 बैठक के लिए तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए थे। तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सीएम मान ने अधिकारियों से कहा था कि आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए।

सम्मेलन में अमेरिका सहित ये 19 देश शामिल

बता दें इस साल होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका समेत 19 देश शामिल हैं।

प्रतिनिधियों ने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका

वहीं गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) में आयोजित होने वाले वाई20 परामर्श शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमृतसर पहुंचे पैनलिस्ट और जी20 देशों के प्रतिनिधियों के एक समूह ने मंगलवार को गोल्डन टेंपल में मत्था टेका और जलियांवाला बाग का दौरा किया।

कब हुई थी G-20 की स्थापना? 

बता दें वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए एक मंच के रूप में एशियाई वित्तीय संकट के बाद 1999 में G20 की स्थापना की गई थी। मंच को बाद में 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर राज्य और सरकार के प्रमुखों के स्तर पर अपग्रेड किया गया था, और 2009 में, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच नामित किया गया था।

ये भी पढ़ें: इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Russia-Ukraine War: स्पेन की मदद से रूस के छक्के छुड़ाएगा यूक्रेन! संघर्ष के बीच जेलेंस्की ने किया रक्षा समझौता-Indianews
Bada Mangal 2024: इस स्तोत्र का पाठ करने से खुश होंगे हनुमान जी, चुटकियों में दूर होगीं सभी समस्याएं- Indianews
Bada Mangal 2024: इन दिनों मनाया जाएगा बड़ा मंगल, पूरी होगी सभी मनोकामना- Indianews
Sri Lanka: गुजरात में गिरफ्तार चारों ISIS संदिग्धों को लेकर श्रीलंकाई सरकार ने साफ किया अपना रूख, जानें क्या कहा-Indianews
Manipur 10th Result: हिंसा प्रभावित मणिपुर में कक्षा 10वीं के 93.03% स्टूडेंट्स पास, एक दशक का रिकॉर्ड टूटा- Indianews
दिन पर दिन और पेंचीदा होता जा रहा बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड मामला, शव न मिलने के कारण सीट को खाली घोषित करने में आ रही ये परेशानी-Indianews
Fennel for summer: सौंफ से गर्मी को दें मात, इन 5 अलग-अलग तरीकों से करें इस्तेमाल- Indianews
ADVERTISEMENT