इंडिया न्यूज़ (नई दिल्ली, Gajendra singh shekawat in india news manch): इंडिया न्यूज़ के मंच पर जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पानी का संकट, नमामी गंगे और 2024 तक हर घर जल के लक्ष्य के सवालों पर कहा की जल का संकट निश्चित रुप से हमारे समाने चुनौती है, हम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं, शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन भी एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा, इसलिए जल के जितने विषय थे उन सब को जोड़ कर हम एक साथ काम कर रहे है। ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए हम अटल भूजल योजना से काम कर रहें हैं। सिंचाई क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी काम हो रहा है। नदीयों के इंटरलिंकिंग का काम भी हो रहा है। हर घर जल के तहत हमनें 56% घरों तक पानी पहुँचा दिया है। 7 करोड़ 75 लाख माँताओं और बहनों के सर से मटका हट गया है।

देश में अनेक तरह के कंटामिनेशन पानी में थे, गंगा के बहाव क्षेत्र के आस-पास  में आर्सेनिक का संकट है। फलोराइड और भारी मेटल का भी संकट है। इसलिए हमने पानी की जांच के लिए देश में 2000 लेबोरेटरी हर जिले और ब्लाक्स में स्थापित की है और पानी में प्रदूषण को हम गंभीरता से ले रहे हैं।