India News (इंडिया न्यूज), Garib Kalyan Anna Yojana: पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टीयां जनता को खुश करने में जुटी है। इसी क्रम में आज (बुधवार) केंद्र सरकार ने अपने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। कैंद्र सरकार की ओर से गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले चुनाव यानी की पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। जिससे लगभग 81 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

  • ड्रोन उड़ाने वाली महिलाओं को 15 हजार रुपये
  • 2026 तक जारी रहेगी ये योजना

ड्रोन योजना को भी मंजूरी मिली

कैबिनेट बैठक में और कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं। जिसमें ड्रोन योजना को भी मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन ट्रेनिंग लेने के बाद इन महिलाओं को ड्रोन सखी के नाम से जाना जाएगा। इस ट्रेनिंग के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। ड्रोन उड़ाने वाली महिलाओं को 15 हजार रुपये और उनकी उड़ाने में सहायक के रुप में काम कर रही महिलाओं को 10 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। इस योजना को अभी 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है। जिसमें कुल 1261 करोड़ रुपये का खर्च होना है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस वार्ता की है। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में लगभग 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इस बैठख में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले 5 सालों तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिसका लाभ 81 करोड़ लोगों को मिलेगा। बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान साल 2020 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसे केवल तीन महीने (अप्रैल, मई और जून) के लिए शुरु किया गया था। जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया।

Also Read: