- मौके पर पहुंचे एसडीएम को भी उल्टी की शिकायत आई
इंडिया न्यूज, देहरादून, (Gas Leakage In Uttrakahnd): उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज सुबह गैस रिसाव के कारण 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। नौ लोगों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। गैस लीकेज के कारण प्रभावित लोगों में जिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा भी शामिल हैं। सूचना के बाद कौस्तुभ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे तभी उन्हें उल्टी की शिकायत हुई। सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ सहित 10 लोग बचाव के दौरान प्रभावित हुए हैं।
क्लोरीन गैस में सुबह करीब तीन बजे लीकेज हुई
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित आजाद नगर इलाके की यह घटना है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस में सुबह करीब तीन बजे लीकेज हुई है। उधर गोदाम के पास एक चूहे की मौत हो गई है। इसके अलावा पास में लगा पौधा भी पूरी तरह झुलस गया है। सिलेंडर कबाड़ी के गोदाम में रखा था। गैस रिसाव होने के बाद कबाड़ी मौके से भाग गया है।
तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई
सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सिलेंडर को सिडकुल क्षेत्र में एक वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर डिस्पोज किया। सिलेंडर में अचानक रिसाव होने से तेज दुर्गन्ध आने लगी जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। कुछ ही समय में गैस तेजी से फैल गई और आसपास रहने वाले कुछ लोग बेहोश हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बेहोश लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आक्सीजन देने से कुछ लोगों की हालत में सुधार
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा के अनुसार गैस लीकेज के कारण कई लोगों को दिक्कत आने की सूचना है। कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। एंबुलेंस में रखे गए सिलेंडरों से भी कुछ लोगों को आक्सीजन दी गई, जिससे उनकी हालत में सुधार हो गया।
ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !