इंडिया न्यूज:(Gauri Khan) बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर गौरी खान पर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गैर जमानती धारा-409 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर में आरोप लगाया गया है की लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू के एक फ्लैट के लिए एक शख्स ने लगभग 86 लाख रुपये दिए थे, लेकिन बिल्डर ने रुपये लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे दिया। वहीं एफआईआर में पीड़ित ने गौरी खान का नाम जोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर ही यह फ्लैट बुक किया था।
एफआईआर रिपोर्ट नीचे देखें
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह एफआईआर मुंबई के अंधेरी ईस्ट में रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। किरीट के मुताबिक, उन्होंने शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान को लखनऊ स्थित तुलसियानी कंपनी का प्रचार-प्रसार करते देखा था,और उसी से प्रभावित होकर उन्होंने इस अपार्टमेंट में फ्लैट बुक कराया।
Also Read: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज कहां बदली कीमतें