Gautam Adani: पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यदि इसके बारे में आप को जानकारी है तो आप को मालूम होगा कि भारत सरकार के अधीन यह देश की सबसे बड़ी पावर ट्रेडिंग कंपनी है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक चर्चा है कि गौतम अडानी इस कंपनी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. अभी इस डील के बारे में कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी पीटीसी इंडिया के बारे में और इसके कारोबार से जुड़ी डिटेल खंगाल रहे हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अडानी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं. अडानी के साथ-साथ देश के अन्य बिजनेस ग्रुप भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बिजनेस ग्रुप भी अपने स्तर से कंपनी के कारोबार से जुड़ी जानकारियां जुटा रहे हैं.
पीटीसी इंडिया में भारत सरकार के नियंत्रण वाली एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd), एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Ltd), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corp. of India) और पावर फाइनेंस कॉर्प (PFC) कंपनियों की 4-4% हिस्सेदारी है. ये सभी कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेचने की जुगत में हैं और इस माह के अंत तक सबकुछ तय हो जाएगा.