इंडिया न्यूज़ : हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद कारोबारी गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि,हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को झटका दिया। शरद पवार के इस बयान के बाद अब गौतम अडानी ने शरद पवार से मुलाकात की है। बता दें, अडानी ने पवार से दो घंटे तक एक अलग रूम में बातचीत की है जिसने नए सियासी कयासों को जन्म दे दिया है।

हिंडनबर्ग मुद्दे पर शरद पवार ने दिया अडानी का साथ

मालूम हो, देश में हिंडनबर्ग मुद्दे पर मचे बवाल के बीच शरद पवार ने अडानी ग्रुप की तारीफ की थी। एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा था कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं है।पवार ने यह भी कहा था कि पहले भी इस प्रकार के मुद्दे उठते रहे हैं, लेकिन इस बार इस मुद्दे को पहले से कहीं अधिक महत्व दिया गया। बता दें, अडानी के बचाव में पवार ने तब यह भी कहा था कि अदाणी समूह को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने निशाना बनाया है और इस पर भारत को ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।

दोनों की मुलाकात पर कयासबाजी का दौर जारी

बता दें, बंद कमरे में हुई मुलाकात में अडानी और पवार ही शामिल थे। ऐसे में दोनों के बीच क्या बातें हुईं, किसी को उसकी नहीं खबर है। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारों की एक बड़ी खबर है। राजनीतिक गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जिस तरह से राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने अडानी पर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, इसी संदर्भ में अडानी पवार से कुछ बातचीत करने आए होंगे।