इंडिया न्यूज़ : हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद कारोबारी गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ती को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि,हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को झटका दिया। शरद पवार के इस बयान के बाद अब गौतम अडानी ने शरद पवार से मुलाकात की है। बता दें, अडानी ने पवार से दो घंटे तक एक अलग रूम में बातचीत की है जिसने नए सियासी कयासों को जन्म दे दिया है।
मालूम हो, देश में हिंडनबर्ग मुद्दे पर मचे बवाल के बीच शरद पवार ने अडानी ग्रुप की तारीफ की थी। एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा था कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं है।पवार ने यह भी कहा था कि पहले भी इस प्रकार के मुद्दे उठते रहे हैं, लेकिन इस बार इस मुद्दे को पहले से कहीं अधिक महत्व दिया गया। बता दें, अडानी के बचाव में पवार ने तब यह भी कहा था कि अदाणी समूह को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने निशाना बनाया है और इस पर भारत को ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।
बता दें, बंद कमरे में हुई मुलाकात में अडानी और पवार ही शामिल थे। ऐसे में दोनों के बीच क्या बातें हुईं, किसी को उसकी नहीं खबर है। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारों की एक बड़ी खबर है। राजनीतिक गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जिस तरह से राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने अडानी पर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, इसी संदर्भ में अडानी पवार से कुछ बातचीत करने आए होंगे।
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…