‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ को अंजाम देने वाले जनरल ने लगाए ‘इंदिरा गांधी’ पर सनसनीखेज आरोप

(दिल्ली) : ऑपरेशन ब्लूस्टार सुनते ही आपके जहन में क्या क्या आता होगा। पंजाब में वो काला दिन जहां 83 सैनिक मारे गए। बताया जाता है कि 1977 के आम चुनाव में मिली हार के बाद इस हार से निजात पाने के लिए इंदिरा गांधी ने एक ऐसे शख्स का सहारा लिया जिसने सात साल के भीतर पंजाब के अलावा पूरे देश में उथल-पुथल मचा दी थी। अमृतसर के गोल्डन टेंपल में चले इसी ऑपरेशन में खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को मार गिराया गया था। बता दें, 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार का नेतृत्व जनरल कुलदीप बराड़ ने किया था। इस ऑपरेशन लो अंजाम देने वाले जनरल बराड़ आज भी खालिस्तान प्रेमी गैंग के टारगेट पर हैं। मालूम हो, 1971 युद्ध के नायकों में से एक बराड़ पर सितंबर 2012 में लंदन में हमला भी हुआ था।

बता दें, दुनियाभर में खालिस्तान प्रेमी लॉबी एक बार फिर से एकजुट हो रही है। पंजाब से लेकर लन्दन, लन्दन से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक खालिस्तानी आतंकी धमकी देते हुए वीडियो जारी करते रहते हैं। आए-दिन ऑस्ट्रेलिया से खबरें आती रहती हैं हिन्दुओं के मंदिरों पर हमले की। देश -विदेश से सामने आ रही खालिस्तानी गतिविधियों पर ANI की स्मिता प्रकाश को दिए इंटरव्यू में जनरल बराड़ ने ऑपरेशन ब्लूस्टार और पंजाब के उस समय के माहौल पर विस्तार से बातचीत की है। जनरल बराड़ ने खुलासा किया है कि कैसे भिंडरांवाले के मजबूत होने में तत्कालीन प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की भूमिका थी और फिर उन्होंने कैसे उसे मार गिराने के आदेश दिए थे ।

ANI से बातचीत में बोले जनरल बराड़

एएनआई से बातचीत में उन्होंने खुलासा किया है कि खालिस्तान समर्थक भिंडरांवाले को इंदिरा गांधी की तरफ से खुली छूट मिली हुई थी। इंदिरा गांधी के शह से ही वो साल दर साल अपनी पकड़ मजबूत करता गया। यह सब इंदिरा गांधी के आँखों के सामने ही हो रहा था। साल 1980 तक तो सब ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती गई ।

जनरल बराड़ ने आगे कहा कि, जब भिंडरांवाले का कद बढ़ रहा था, तब किसी भी कॉन्ग्रेसी-अकाली ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इनके अपने राजनीतिक मकसद थे, वे उसी में उलझे रहे। दूसरी ओर, भिंडरांवाले अपनी ताकत बढ़ाता गया। जनरल बराड़ ने यह भी कहा कि भिंडरांवाले रोडे नामक एक गाँव में रहता और भड़काऊ प्रवचन देता था। सरकार की तरफ से मिली खुली छूट पर वो शक्तिशाली बनता जा रहा था। पंजाब में हर जगह लूट-मार, डकैतियाँ और कत्ल की खबरे आम बात हो गई थी। आतंक ले रास्ते पर आगे बढ़ चुका भिंडरावाला इतना शक्तिशाली हो गया था कि पंजाब की पुलिस और प्रशासन उससे डरने लगी थी। भिंडरावाले द्वारा कहे गए शब्द अंतिम आदेश होते थे। पुलिस के अंदर भय तब भर गया जब डीआईजी को मारकर स्वर्ण मंदिर के बाहर फेंक दिया गया था।

कांग्रेस के चरित्र को किया उजागर

कांग्रेस का चरित्र उजागर करते हुए जनरल ने कहा कि साल 1984 की शुरुआत में पंजाब में हालात ऐसे हो गए थे कि भिंडरांवाले खालिस्तान को अलग देश घोषित करने जा रहा था। पंजाब में उस समय बेरोजगारी चरम पर थी। बेरोजगारी के कारण लोग भिंडरावाले गैंग से जुड़ते जा रहे थे। युवा दिनदहाड़े अपनी मोटरसाइकिल में पिस्तौल लेकर घूमते लगे थे।

जनरल कुलदीप बराड़ ने यह भी कहा है कि जब भिंडरांवाले पंजाब में पूरी तरह स्थापित हो गया तब इंदिरा गाँधी ने उसे मारने का आदेश दे दिए थे। ऑपरेशन ब्लूस्टार के लिए खुद के चुनाव को लेकर जनरल बराड़ ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए जिसे चुना गया वह जनरल कुलदीप एक सैनिक हैं। वह एक सिख हैं, हिंदू हैं या पारसी है ये नहीं देखा गया। जनरल बराड़ ने अहम खुलासा करते हुए यह भी बताया कि उस ऑपरेशन में सिर्फ आर्मी थी। पुलिस को इसलिए नहीं जोड़ा गया था कि पुलिस कहीं खालिस्तान का समर्थन न कर दे।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

क्यों दिल धड़कना हो जाता है एक दम से बंद, क्या मौत के बाद भी कर सकते है हार्ट डोनेट

Facts About Human Heart: दिल के अचानक बंद होने से बचने के लिए हमें अपनी…

13 minutes ago

Delhi Weather Report: कड़ाके की ठंड और जहरीली हवा का कहर बरकरार! IMD का अलर्ट जारी

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता…

14 minutes ago

Murder Crime: चुनावी रंजिश या आपसी विवाद का बदला? लखीसराय में व्यक्ति को गोली से उतारा मौत के घाट

India News (इंडिया न्यूज), Murder Crime: यह बड़ी खबर बिहार के लखीसराय की है, जहां…

15 minutes ago

Bihar News: आधी रात में टला बड़ा रेल हादसा, डुमरांव स्टेशन पर पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बीती रात, डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल…

43 minutes ago

Mumbai Boat Accident: कैसे कुछ ही सेकंड के अंदर पानी में समा गए 114 लोग ? वीडियो देख कांप जाएगी रुह

वीडियो में कुछ दूरी पर एक स्पीड बोट चक्कर लगाती हुई दिखाई दे रही है।…

55 minutes ago