गुलाम नबी की हो सकती है कांग्रेस में घर वापसी ! 4 माह पहले राहुल गाँधी पर बरस हुए थे ‘आजाद’

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला कर पार्टी से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद की फिर से कांग्रेस में वापसी हो सकती है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आजाद की पार्टी में वापसी के लिए उच्चस्तरीय बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जानकारी दें, राहुल गांधी की अगुवाई में निकली भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने जम्मू कश्मीर पहुंचने वाली है और माना जा रहा है कि इस दौरान आजाद की कांग्रेस में वापसी हो सकती है। आपको बता दें, गुलाब नबी आजाद ने बीते 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस से 52 साल पुराना अपना रिश्ता तोड़ दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी में सिर्फ चापलूस लोगों को महत्व दिया जा रहा है और पार्टी अपना रास्ता भटक चुकी है।

ज्ञात हो, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नामक नए दल का गठन किया था। हालांकि आजाद की पार्टी अभी तक कोई ताकत नहीं दिखा सकी है और उनके साथियों ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें, इस महीने पार्टी के चार प्रमुख नेता पार्टी से किनारा कर चुके हैं। इन नेताओं के फिर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

आजाद ने दिए कांग्रेस में वापसी के संकेत

आपको बता दें, गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर कई नेताओं ने हैरानी जताई थी क्योंकि कांग्रेस से उनका काफी पुराना नाता था और कांग्रेस नेतृत्व की ओर से उन्हें लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। हालांकि राज्यसभा में आजाद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी की ओर से उन्हें फिर उम्मीदवार नहीं बनाया गया था। आजाद कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे G – 23 से जुड़े हुए थे और आखिरकार उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करने के बाद बीते 26 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था।

हाल में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान आजाद का बयान सियासी नजरिए से काफी अहम माना गया था। आजाद का कहना था कि भाजपा का मुकाबला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। उनके इस बयान को आजाद के बदलते रुख का संकेत माना गया था। ज्ञात हो, हाल में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आजाद से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। मालूम हो, भारत जोड़ो यात्रा अगले महीने जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है।

इन दो नेताओं ने ली आजाद की कांग्रेस में वापसी की जिम्मेदारी

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि हाल में जी 23 से जुड़े रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अखिलेश प्रसाद सिंह ने आजाद से संपर्क साधा था। जानकार सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं से बातचीत के बाद आजाद की पार्टी में वापसी का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। अखिलेश प्रसाद सिंह को हाल में बिहार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने नई पार्टी तो जरूर बना ली थी मगर उन्हें अच्छा समर्थन हासिल नहीं हुआ था।

मालूम हो, हालिया दिनों में आजाद के चार साथियों पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद, डॉक्टर मनोहर लाल, जय सिंह और बलवान सिंह ने आजाद से किनारा कर लिया था। ऐसे में आजाद खुद को इन दिनों कमजोर महसूस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्होंने कांग्रेस में वापसी करने के संकेत दिए हैं और दिलचस्पी दिखाई है।

अंबिका सोनी ने दिया आज़ाद को पार्टी में वापसी का फार्मूला

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से आजाद को पार्टी में वापसी का फार्मूला भी सुझाया गया है। सूत्रों का कहना है कि गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वाली अंबिका सोनी ने आजाद को सुझाव दिया है कि पहले वे भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करें और उसके बाद पार्टी में वापसी के लिए गांधी परिवार से चर्चा करें। ऐसा माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा जब जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी तब गुलाम नबी आजाद यात्रा में शिरकत कर सकते हैं। यात्रा में हिस्सेदारी के जरिए उनकी पार्टी में वापसी की जमीन तैयार की जाएगी और उसके बाद पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें कांग्रेस में एक बार फिर वापसी करने का बड़ा मौका हासिल होगा। आजाद के करीबी माने जाने वाले नेताओं ने भी उन्हें यही सुझाव दिया है। जानकारों के मुताबिक आजाद की पार्टी में वापसी का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार किया जा चुका है और जल्द ही उस पर विचार किया जाएगा।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

30 minutes ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

2 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

2 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों के साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

3 hours ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात, अमित शाह पर निशाना साधा

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का अटैक, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…

3 hours ago