इंडिया न्यूज़ : दिल्ली में एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद विपक्षी खेमे को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ, विपक्ष की इस लामबंदी पर बीजेपी भी नजरें जमाए हुए है। बता दें, सीएम नीतीश द्वारा विपक्ष के नेताओं से हालिया मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। लोग तब ना पीएम बनने के सपने देखे जब रिक्त स्थान खाली हो।
गिरिराज ने विपक्षी एकजुटता पर साधा निशाना
बता दें, पटना में आयोजित एक रोजगार मेले के अवसर पर गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार द्वारा विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन, लोगों को पता होना चाहिए कि 2024 के लिए प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने आगे यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।’’ हमारे प्रधानमंत्री रोजगार पैदा करने और देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को विकसित करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। वहीँ नीतीश का नाम लिये बगैर गिरिराज ने कटाक्ष करते हुये कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकते।’