SUV Crushed a Girl Who Was Feeding Street Dogs: अपने घर के पास ही कुत्‍तों को खाना खिला रही 25 साल की युवती को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने जोरदार टक्‍कर मार दी। यह घटना शनिवार रात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, युवती तेजस्विता और उसकी मां मनजिंदर कौर फुटपाथ के पास आवारा कुत्‍तों को खाना खिला रहीं थीं। तभी एक तेज रफ्तार SUV ने बेटी तेजस्विता को कुचल दिया।

इस घटना पर चंडीगढ़ पुलिस ने कही ये बात

बताया जा रहा है कि उसे सेक्‍टर 16 के एक सरकारी मल्‍टी स्‍पेशलिटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हिट एंड रन मामले में अभी तक वाहन और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि परिवार और पीड़िता के बयान दर्ज होना अभी बाकी है। इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेजस्विता को सिर सहित शरीर में कई जगह चोटें आई हैं और डॉक्‍टर्स उसका इलाज कर रहें हैं। इधर, सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि युवती तेजस्विता कुत्‍ते को खाना दे रही है, तभी तेज रफ्तार एसयूवी उसे टक्‍कर मार देती है। घायल युवती की मां मनजिंदर कौर ने बताया कि एसयूवी टक्‍कर मारने के बाद रूकी नहीं। घायल तेजस्विता मदद के लिए पुकारती रही, लेकिन कोई भी उसके लिए नहीं रूका।

तेजस्विता की हालत खतरे से बाहर

इस मामले पर युवती के पिता ने बताया कि बेटी सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है और वो हर रोज कुत्तों को खाना खिलाती है। डॉक्‍टर्स के मुताबिक, तेजस्विता की हालत अब खतरे से बाहर है।