इंडिया न्यूज़ : आतंक को पनाह देकर दूसरों को जख्म देने वाला पाकिस्तान इन दिनों अपने पोषित आतंक से जूझता नजर आ रहा है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि आतंकियों को पालने वाले पाकिस्ता की जहां आतंकी अब खुद उसके नागरिकों की जान लेने पर अमादा हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में हुए आतंकी हमलों में 125 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 212 जवान घायल हुए हैं। बता दें, ये सारे हमले पेशावर के बताए जा रहे हैं। यहां पिछले तीन महीनों में 25 आतंकी हमले दर्ज किए गए है।

पाकिस्तान में बीते सोमवार को भी हुआ फिदायीन हमला

मालूम हो, कल सोमवार यानी 24 अप्रैल को भी पाकिस्तान से एक बड़े आतंकी हमले की खबर आई थी। बताया जा रहा हमले के दौरान आतंकियों ने एक बड़े पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था। सामने आई जानकारी के अनुसार इस दौरान फिदायीन आतंकियों ने पुलिस स्टेशन के अंदर खुद को उड़ा लिया था। इस फिदायीन हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 से ज्यादा घायल हुए थे।

जनवरी से अब तक 25 आतंकी हमले, 125 पुलिवालों की मौत

अपने पोषित आंतक की जकड में पाकिस्तान कैसे फंस गया है। इस पर बात की जाए तो डॉन की रिपोर्ट् के मुताबिक, अकेले जनवरी में 15 आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया था। जिसमें 189 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 189 घायल हुए थे। वहीँ फरवरी में तीन आतंकी हमले हुए जिसमें 2 पुलिस कर्मियों की मौत हुई और 5 घायल हुए। फरवरी हमले के बाद 7 मामले मार्च में दर्ज किए गए। इस दौरान जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 7 थी जबकि 18 लोगों के घायल होने की खबर आई थी।