इंडिया न्यूज, New Delhi News। Sonali Murder Case : सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने एक और दावा किया हैं। पुलिस ने बताया कि सोनाली को एक बोतल के जरिए 1.5 ग्राम MDMA दिया गया था। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि यह बात गिरफ्तार किए गए सुधीर ने खुद पूछताछ के दौरान कबूली है।

जांच में चौंकाने वाली बातें आ रही सामने

इससे पहले गोवा पुलिस ने ही जानकारी दी थी कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग्स दिए गए थे। उन्हें कोई नशीला पदार्थ पिलाया गया था, उसी शक के आधार पर सोनाली के स्टाफ मेंबर सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। परिवार वाले तो पहले ही सुधीर पर हत्या का आरोप लगा चुके हैं। अब पुलिस जांच में भी कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

सोनाली को जबरन पिलाया गया था केमिकल

वहीं बताया जा रहा है कि गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त किया है। उसमें सुधीर बोतल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके लिए सोनाली उसे बार-बार मना कर रही थी।

वह इसे पीने से बच रही थी। अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा था। इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है।

ड्रग्स की वजह से ही सोनाली की मौत अभी स्पष्ट नहीं

अब आरोपियों का ये कबूलनामा पुलिस की उस थ्योरी को और ज्यादा बल देती है जहां पर कहा गया है कि सोनाली को ड्रग्स दिए गए थे। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ड्रग्स की वजह से ही सोनाली की मौत हुई या नहीं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इतना जरूर कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर कई चोट के निशान थे, किसी नुकीली चीज से उन्हें मारा गया था। ऐसे में पुलिस ने हत्या वाली धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की है और उसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

ये भी पढ़े : आईसीएमआर की रिपोर्ट : दिल्ली में मंकीपॉक्स के 5 संक्रमितों में से 3 की हेट्रोसेक्सुअल हिस्ट्री मिली

ये भी पढ़े : We Women Want : मेनोपॉज पर विशेषज्ञ बताएंगे कैसे खुद को रखें स्वस्थ

ये भी पढ़े : सुधीर और सुखविंदर का कबूलनामा : सोनाली को दी थी जबरन ड्रग्स, तबीयत बिगड़ी तो 2 घंटे बैठे रहे वॉशरूम में लेकर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube