Gold Smuggling: देश में सोने की तस्करी से जुड़े मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कि इस बीच कोलकाता एयरपोर्ट से एक और मामला सामने आया है। दरअसल, आज सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के अंडरवियर से करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य के सोने का पेस्ट बरामद किया गया है। एयरपोर्ट कस्टम के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया।
संदेह होने पर हुई यात्री की चेकिंग
कोलकाता एयरपोर्ट पर हर दिन की तरह आज सुबह करीब 7:30 बजे दुबई से यूके विमान की एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई थी। विमान के उतरने के बाद कस्टम की चेकिंग शुरू की तो पाया कि एक यात्री फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूम रहा है। जिसकी नाम विक्रम मीना बताया जा रहा है।
यात्री के अंडरवियर से मिला 3 करोड़ का सोना
यात्री को एयरपोर्ट पर अजीब हरकत करते देख सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारी को उस पर संदेह हुआ और उससे पूछताछ की। लेकिन उसने कुछ नहीं बताया पर जब उसकी तलाशी ली जाने लगी, तो उसकी पैंट और अंडरवियर से सोने का पेस्ट बाहर निकलने लगा। यात्री के पास से करीब 4 किलो 918 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्करी के लिए पेस्ट का किया इस्तेमाल
सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तस्करी के उद्देश्य से सोना ले जा रहा था। जिसे छिपाने के लिए उसने पेस्ट का इस्तेमाल किया। वहीं मामले में जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी तस्करी के गिरोह से जुड़ा है?
ये भी पढ़े: आज इन राशियों को मिल सकते हैं शुभ समाचार, जानें सभी राशियों का हाल