इंडिया न्यूज़ : क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला अचानक से खामोश नजर आ रहा है। कल के मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बार फिर जीरो पर आउट हो गए। बता दें, पिछली 6 पारियों में सूर्या 4 बार गोल्डन डक का शिकार हुए है। मालूम हो, सूर्या को आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला और वह तीन मैचों में शून्य पर आउट हुए। आईपीएल 2023 में अब तक सूर्या के प्रदर्शन की बात करे तो बेहद निराशाजनक रहा है।

दिल्ली के खिलाफ शून्य पर पवेलियन लौटे सूर्या

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए सूर्या शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खलेने के चक्कर में शून्य पर कैच आउट हो गए। मालूम हो, अब तक पुल शार्ट उनका पसंदीदा शॉट माना जाता है। अगर आईपीएल 2023 में सूर्या के प्रदर्शन की बात करे तो वो तीन मैचों में शानदार पारी तो छोड़िये एक जुझारू पारी भी देखने को नहीं मिली है। इस आईपीएल में सूर्या के प्रदर्शन की बात करे तो दिल्ली के खिलाफ शून्य, RCB के खिलाफ 1 और CSK के खिलाफ महज 15 रन ही बनाए।

एमबीए चायवाला के साथ तस्वीर ली, इस वजह से हो रहे फ्लॉप ?

अब तक तो रही सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन की बात, लेकिन जरा हटके देखे तो सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी नाकामी पर काफी ट्रोल कर रहे है। बता दें, यूजर्स सूर्या की नाकामी की वजह एमबीए चायवाला के प्रमुख बिल्लोरे के साथ की तस्वीर बता रहे। मालूम हो, सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चला है जिसमें यूजर्स एमबीए चायवाला के बिल्लोरे को पनौती बता रहे। इनका मानना है कि जो इनके साथ तस्वीर लेता है,उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं।