इंडिया न्यूज:(IGNOU Recruitment 2023) इग्नू में नौकरी के लिए सुनहरा अवसर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के लिए जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट (JAT) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए IGNOU ने जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु की हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2023 तक IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। तो चलिए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया की पुरी जानकारी।
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के कुल 200 पदों पर भर्ती होगी।
अंतीम तिथि क्या है?
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 22 मार्च 2023 से लेकर
IGNOU के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल 2023 तक है।
चयन की प्रक्रिया क्या है?
NTA द्वारा दो भाषाओं (हिंदी/अंग्रेजी) रूप में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा (CBT) होगी CBT के आधार पर उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या के दस गुना के रूप में रखते हुए योग्यता सूची तैयार की जाएगी।
इसके बाद टियर I के CBT में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा, जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में रहेगा।
इसके लिए जरूरी योग्यता क्या?
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रहनी चाहिए।
ये भी पढ़े:- 18 महीनों में दुनिया भर से 19 हजार लोगों की छंटनी करेगा एक्सेंचर, भारत से जाएगी 7,000 कर्मचारियों की नौकरी