Goldfish: चार साल बाद कल्कि केकलां की ‘गोल्डफिश’ में एन्ट्री, इस दिन फिल्म होगी रिलीज
India News (इंडिया न्यूज़), Goldfish: अभिनेत्री कल्कि केकलां चार साल के बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी की है। फिल्म ‘गोल्डफिश’ के जरिए वह एक बार फिर दिखाई देने जा रही हैं। फिल्म को लेकर कल्कि केकलां काफी उत्साहित हैं, वहीं ‘गोल्डफिश’ पिछले सप्ताह ही 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया। जिससे फैंस में काफी नाराजगी देखी गई थी। लेकिन अब जाकर फिल्म के मेकर ने अब इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। जो कि, अब यह फिल्म इसी हफ्ते 1 सितंबर को रिलीज होगी।
अभिनेत्री कल्कि केकलां की पहचान भले ही कुछ फिल्मों मे ही बनी रही। लेकिन उन्होंने लीक से हटकर भी कई सारे किरदार निभाए हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी किए। लेकिन केकलां को हमेंशा से इस चिज का अफसोस रहा है कि, हिंदी सिनेमा में उन्हें ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिल पाया।
केकलां ने ‘गोल्डफिश’ को बताया खास फिल्म
अभिनेत्री कल्कि केकलां कहती हैं, ‘वैसे भी इंडस्ट्री में मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए बहुत कम भूमिकाएं लिखी जाती हैं, क्योंकि मेरी त्वचा का रंग बॉलीवुड में मेरी भूमिकाओं को सीमित करता है। मुझे आधे भारतीय और आधे ब्रिटिश की पहचान के बारे में था, मुझे यह भी पता था कि मैं इसके लिए बनी हूं। ‘गोल्डफिश’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म है। क्योंकि इस तरह की भूमिकाएं निभाने के मौके बहुत कम मिलते हैं। इस तरह के संवेदनशील और मजेदार स्क्रिप्ट मिलना बहुत दुर्लभ है।’
लॉकडाउन में एक मां बेटी के रिश्ते पर बनी है ‘गोल्डफिश’
बता दें कि, फिल्म ‘गोल्डफिश’ कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन में एक मां बेटी के रिश्ते पर आधारित बहुत ही मार्मिक कहानी है। जिसे लेकर कल्कि केकलां बताती हैं कि, ‘मातृत्व और कोविड की वजह से चार साल के बाद ‘गोल्डफिश’ जैसी फिल्म से बड़े पर्दे पर वापस आना मेरे लिए बहुत ही रोमांचक है। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर फिल्म है, जिसमें माता-पिता, अपने बच्चों या अपनी पहचान के साथ कैसे संघर्ष करते है, दिखाया गया है।’
दीप्ति नवल के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला
फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमे दीप्ति नवल ने कल्कि केकलां की मां का किरदार निभाया है। दीप्ति नवल के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए केकलां कहती हैं कि, ‘दीप्ति जी के साथ काम करना बहुत खुशी की बात थी, वह शांत हैं, फिर भी बहुत शानदार और आश्चर्यजनक हैं। उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके साथ शूटिंग के दौरान मैं हमेशा सतर्क रहती थी, क्योंकि वह कुछ न कुछ नया लेकर आती थीं। मुझे खुद हमेशा तैयार रखना पड़ता था कि मुझे क्या प्रतिक्रिया देनी होगी। मुझे उसके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा।’
इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।