इंडिया न्यूज:(Kantara 2) बीते बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ देशभर के अलग-अलग हिस्सों में कई और त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। जैसी की महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, दक्षिण भारतीय राज्यों तेलंगना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादि जिसे तेलुगु नव नर्ष के तौर पर भी जाना जाता है। बता दें संस्कृत के शब्द युग और आदि से उगादि शब्द बना है, जिसका अर्थ है एक नए युग की शुरुआत होना। इस दिन से दक्षिण भारत के लोग नए व्यापार, गृह प्रवेश जैसे नए शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं।
जल्द देखने को मिलेगी कांतारा 2
बता दें उगादि के शुभ अवसर को देखते हुए कांतारा के निर्माता ने फिल्म के प्रीक्वल पर काम शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। दरअसल बत दें हंबल फिल्म ने सोशल मीडिया पर लिखा,” उगाड़ी और नए वर्ष के अवसर पर हम इस बात की घोषणा करते हुए काफी खुश महसूस कर रहे हैं कि कांतारा के दूसरे भाग की तैयारी शुरू हो गई है। हम एक और कहानी लेकर आने के लिए तैयार है। हमारा प्रकृति के साथ रिश्ता और गाढ़ा होने जा रहा है। आप लोग आगे के ऑप्शन के लिए हमसे जुड़े रहे।” इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर किया है।
कांतारा ट्रेलर
सोशल मीडिया पर हंबल फिल्म के तरफ से यह खबर आते ही कांतार फैंस के बीच यह खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसे कांतारा के फैंस के साथ-साथ कन्नड़ फिल्म को पसंद करने वाले फैंस भी बेसब्री से फिल्म का रिलीज होने का इंतजार कर रहे है।
Also Read: टेस्ला के बाद अब फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने नाटू-नाटू गाने पर किया हु्ुकअप स्टेप, देखे वीडियो