India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली : गूगल (Google) ने दिवाली पर करोड़ों जीमेल (Gmail) यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कंपनी लाखों निष्क्रिय जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रही है, यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से लागू होगी, जिसमें ऐसे जीमेल अकाउंट जो लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उन्हें हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
अगर आप भी जीमेल यूजर हैं और काफी समय से अपना जीमेल अकाउंट नहीं खोला है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है, क्योंकि अगर आपका जीमेल अकाउंट बंद हो गया तो आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में लॉग इन नहीं कर पाएंगे और न ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपको बता दें कि जीमेल और कई अन्य अकाउंट गूगल अकाउंट की मदद से बनाए जाते हैं। यदि आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो जाता है, तो आप उन अन्य सेवाओं को भी खो देंगे। वहीं, आपका अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल आपको ईमेल के जरिए जरूरी जानकारी देगा, ताकि आप चाहें तो अपना अकाउंट सेव कर सकें।
अकाउंट डिलीट से कैसे बचाए
यदि आपने पिछले 2 वर्षों में अपने Google खाते का उपयोग नहीं किया है, तो आप इसे पुनः सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की अलग-अलग सेवाओं का उपयोग करना होगा।
ईमेल पढ़ें या भेजें –
- गूगल ड्राइव का उपयोग करना।
- यूट्यूब वीडियो देखना या तस्वीरें साझा करना।
- प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करना या Google सर्च का उपयोग करके कुछ भी खोजना।
- किसी तृतीय-पक्ष ऐप या वेबसाइट आदि में लॉग इन करने के लिए Google खाते का उपयोग करना।
- इस स्थिति में आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
यदि आपने अपने Google खाते से कोई उत्पाद या सेवा खरीदी है, तो आपका खाता हटाया नहीं जाएगा। इसी तरह जिन अकाउंट से यूट्यूब वीडियो पोस्ट किए गए हैं वो भी सुरक्षित रहेंगे। जिन खातों में मौद्रिक उपहार कार्ड रखा गया है उन्हें भी हटाया नहीं जाएगा। यदि आपने अपना खाता अपने बच्चे के खाते से लिंक किया है, तो यह अभी भी सुरक्षित रहेगा। जिन लोगों ने ऐप पब्लिशिंग के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किया है, वे अकाउंट भी सुरक्षित रहेंगे।
Also Read – Uttarakhand : महिलाओं की शादी का उम्र 18 से 21 करने पर, ओवैसी और कांग्रेस पार्टी का क्या है स्टैंड?