हर साल ठंडी की दिनों में कोहरे की वजह से सड़कों पर कोहराम देखने को मिल ही जाता है। ऐसे में कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रात्रिकालीन बस सेवाओं के संचालन पर रोक लगा दी है। अगले एक माह तक रात्रिकालीन बसों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी।
रात में जो भी बसें रूट पर संचालित होने के लिए निकाली जाएं और अगर ज्यादा कोहरा हो जाए तो निकट के बस स्टेशन पर बसों को खड़ा किया जाए। एमडी ने साफ तौर पर कहा है कि कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने मंगलवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रात में बसों का संचालन बिल्कुल न किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करते के लिए रात आठ से 12 बजे तक सभी अधिकारी बस स्टेशनों पर कैंप करें। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर संचालन के बीच कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस स्टेशन या सुरक्षित स्थान पर बस को खड़ा किया जाए।
कोहरे के कारण आगामी एक माह के लिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रात्रि सेवाओं का ऑनलाइन आरक्षण स्थगित किया जाए। कोहरे के कारण दुर्घटना पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में संगम की रेती पर आयोजित होने जा…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में स्थित…
Shehnaaz Gill Remembering Sidharth Shukla: पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली…
What If All Ice On Earth Melts: दुनिया का जो हिस्सा बर्फ से ढका हुआ…
India News(इंडिया न्यूज),Raipur: रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में अव्यवस्थाओं का मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में शीतलहर और सर्दी आम जनजीवन को प्रभावित…