होम / रामलला का आज किया जायेगा भव्य जलाभिषेक, 156 देशों के पवित्र नदियों का जल पहुंचा अयोध्या

रामलला का आज किया जायेगा भव्य जलाभिषेक, 156 देशों के पवित्र नदियों का जल पहुंचा अयोध्या

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 23, 2023, 2:15 am IST

India News (इंडिया न्यूज़) उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर के दरवाजे अगले साल तक भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है और आज इसका जलाभिषेक भी किया जाएगा। जिसके लिए विश्व के 156 पवित्र नदियों का जल मंगवाया गया है। इन जलों से जलाभिषेक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

  • 156 देशों के नदियों का जल किया गया इकट्ठा
  • पाकिस्तान से लाया गया जल

156 देशों के नदियों का जल किया गया इकट्ठा

बता दें कि विश्व के 156 पवित्र नदियों का जल मंगवाया गया। जिसमें पाकिस्तान और चीन के भी नदियों से जल लाया गया है। इसको इकट्ठा करने का कार्य दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जॉली को मिला था और 2020 से वह नदियों के जल को इकट्ठा करने में लगे थे।

पाकिस्तान से लाया गया जल

विजय जॉली ने बताया कि विश्व की पवित्र नदियों का जल लाना इतना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की रावी नदी का जल पहले दुबई लाया गया और फिर वहां से दिल्ली लाया गया और अयोध्या। ऐसे ही बाकी नदियों का भी जल अयोध्या पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े:- पश्चिम बंगाल दलित लड़की रेप मामले में सियासत हुई शुरू, शुभेंदु अधिकारी ने लगाया TMC पर ये बड़ा आरोप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.