Greece News: यूरोपीय देश ग्रीस में पाकिस्तान के दो नागरिकों को एथेंस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि यह ग्रीस स्थित यहूदी रेस्टोरेंट पर चरमपंथी हमले की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स एक आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।
बड़े पैमाने पर नागरिकों को पहुंचाना थे नुकसान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को एथेंस पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। संदिग्धों का उद्देश्य बड़े पैमाने पर नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि इन दो के अलावा एक और शख्स है, जिससे पूछताछ करनी है, लेकिन इस समय वो ग्रीस में नहीं है।
चार महीने से रह रहे थे संदिग्ध आतंकी
अधिकारियों ने आगे बताया कि दोनों ही आरोपी पड़ोसी देश तुर्की से अवैध रूप से ग्रीस में दाखिल हुए थे और कम से कम चार महीने से यहीं रह रहे हैं। उन्होनें कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी इसलिए की गई क्योंकि ये यहूदी रेस्टोरेंट में हमले की योजना बना चुके थे। दोनों ही संदिग्धों का एक विदेशी नेटवर्क से कनेक्शन बताया जा रहा है।
ग्रीस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरा
पुलिस ने एक बयान में कहा है, “इन संदिग्धों का उद्देश्य न केवल निर्दोष नागरिकों की जान लेना था, बल्कि देश में सुरक्षा की भावना को कमजोर करना, सार्वजनिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाना और ग्रीस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को खतरे में डालना था।”
ग्रीस केंद्रीय मंत्री ने किया ट्वीट
वहीं इस मामले को लेकर ग्रीस के पब्लिक ऑर्डर मिनिस्टर ताकीस थियोडोरिकाकोस ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘संदिग्धों पर की गई कार्रवाई दर्शाती है कि देश के सुरक्षा अधिकारी सभी यूनानी नागरिकों और हमारे देश में आने वाले सभी पर्यटकों के लिए उच्च स्तर की तत्परता बनाए रखते हैं।’
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम समेत इन शहरों में मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल के भी बदले दाम