India News ( इंडिया न्यूज़ ) Greece News: ग्रीस के एक तट के निकट मछली पकड़ने वाली नावों डूबने से 79 लोगों की मौत। नाव में डूबने के कारण 20 लोगों का लापता होनी की आशंका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया घटनास्थल की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। बता दें कि अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना देर रात में हुई है। इस घटना में 104 लोगों की जान बचाई गई है वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। उसी दौरान समुद्र से शव को निकाला गया है। लेकिन अभी तक इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है कि अभी नाव में कितने लोग लापता है।

तलाशी अभियान शुरू

बता दे कि समुंदर से अभी कई शव निकाले गए हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि समुद्र में कितने लोग लापता हुए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक 79 शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये यह नाव इटली की ओर जाने वाली थी लेकिन पहले ही हादसा हो गया।