India News(इंडिया न्यूज), GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग को लेकर वित्त मंत्रालय ने इस पर 28 प्रतिशत जीएसटी के फैसले पर एक बार फिर जीएसटी काउंसिल करने का विचार बना रही है। जिसके लिए बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से काउंसिल की बैठक आयोजित होने वाली है। जिसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर विचार-विमर्श होगा।

28 प्रतिशत जीएसटी को लगाने का फैसला

बता दें कि, काउंसिल की पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग व कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी को लगाने का फैसला किया गया था। जिसको लेकर काउंसिल के फैसले लिए गये थे जिसके मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग की हर बाजी पर 28 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

देश में 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन गेमर्स

इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के काउंसिल के इस फैसले को लेकर विरोध किया है। खासकर गेम ऑफ स्किल से जुड़ी कंपनियों को लेकर विरोध कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, गेम ऑफ स्किल से जुड़ी कूल 120 कंपनियों ने वित्त मंत्रालय व राज्यों के वित्त मंत्रियों को 28 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने को लेकर अनुरोध किया है। कंपनियों का इसको लेकर कहना है कि, गेम ऑफ स्किल को गेम ऑफ चांस या कैसिनो की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है। देश में 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन  गेम खेलने वाले लोग है।

28 प्रतिशत से राहत मिलने की है उम्मीद

जानकारी के मुताबिक, काउंसिल की बैठक में गेम ऑफ स्किल को 28 प्रतिशत से राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय भी गेम ऑफ स्किल के लिए गेम ऑफ चांस से अलग जीएसटी दर को करने के पक्ष में है।

ये भी पढ़े