गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है। लेकिन ये कार्यकर्ता खतरनाक तरीके से चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं, चुनाव प्रचार में अति उत्साहित हो रहे हैं. सूरत की चौरासी विधानसभा सीट पर बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर 8 से 10 कार्यकर्ता जेसीबी के आगे फावड़े पर चढ़कर चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके कार्यकर्ता भी समाज में जाकर अपनी राजनीतिक पार्टी और उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं. ऐसे समय में कार्यकर्ता किसी राजनीतिक दल का प्रचार नही मानो खतरनाक स्टंट कर रहे हों. सूरत की चौर्यासी विधानसभा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐसा ही प्रचार करते देखा है. चौर्यासी प्रत्याशी संदीप देसाई को प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर पर बेठ गए। आठ से दस कार्यकर्ता जेसीबी के सामने फावड़े पर इस तरह प्रचार कर रहे थे मानो अभियान के साथ-साथ खतरनाक स्टंट भी कर रहे हों.
सूरत में चुनाव प्रचार के लिए कल भाजपा के राष्ट्रीय दिग्गज सूरत आ रहे हैं। बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ विधानसभा की चौरासी सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए सूरत आ रहे हैं. सूरत के गोडादरा इलाके में योगी आदित्यनाथ की सभा का आयोजन किया गया है.उस समय बुलडोजर बाबा के आने से पहले चौरासी विधानसभा के मतदाताओं को इस जनसभा में बुलाने और बुलडोजर चलाने वाले योगी आदित्यनाथ का प्रचार करने के लिए बाबा, कार्यकर्ता भी जान जोखिम में डालकर जेसीबी पर फावड़ा ले कर प्रचार करने निकले।