इंडिया न्यूज़ (गांधीनगर, gujarat become 100 percent har ghar jal state): गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर बयानों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष सिंघवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बड़ा ऐलान किया, उन्होंने कहा कि गुजरात 100 फीसदी हर घर जल पहुंचाने वाला राज्य बन गया है.
लक्ष्य से दो साल पहले ही पूरा हुआ काम
गुजरात के मंत्री हर्ष सिंघवी ने ट्वीट किया और कहा कि, “मोदी जी के 2001 के संकल्प के बाद कोने कोने में जल की जरूरत को पूरा करने का वादा निर्धारित समय से 2 वर्ष पहले आज पूरा हुआ है। नर्मदा वाटर ग्रिड, सुजलाम सुफलाम और सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई जैसी योजनाओं का ही नतीजा है के आज, गुजरात ने हर घर नल से जल की उपलब्धि हासिल की”
‘पानी की कीमत गुजरात वासियों से ज्यादा कोई नही जानता’
गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, पानी के क्षेत्र में गुजरात आत्मनिर्भर बन चुका है. पानी जीवन का आधार है, पानी की एक एक बूंद की कीमत गुजरातियों से ज्यादा शायद ही कोई जानता होगा। महिलाओं के जीवन को परिवर्तित करने से लेकर, हर घर नल की जरूरतों को पूरा करके दिखाया है, मोदी सरकार ने.