MI vs GT: सुभमन गिल की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। रविवार को फाइनल में गुजरात का सामना अब चेन्नई से होगा यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अहमदाबाद में हुए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बैटिंग करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 233 रन का टारगेट मुंबई को दिया। जिसके जवाब में मुंबई टीम ने 18 ओवर 2 बाल में 171 रन पर ऑल आउट हो गई।
गुजरात की तरफ से खेल रहे हो ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। जिसके बाद वह प्लेऑफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैट्समैन बन गए हैं। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर तिरालिस रनों की पारी खिली और अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 बॉल पर दो चौके और दो छक्कों के साथ 28 रन बना पाए।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर्स और राघव गोयल।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
ये भी पढ़े-,
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…