होम / Gujarat Election 2022: क्या पीएम मोदी का दौरा है गुजरात चुनाव के एलान में देरी की कारण? जानें चुनाव आयुक्त का जवाब

Gujarat Election 2022: क्या पीएम मोदी का दौरा है गुजरात चुनाव के एलान में देरी की कारण? जानें चुनाव आयुक्त का जवाब

Divya Gautam • LAST UPDATED : November 3, 2022, 4:56 pm IST

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, पहले चरण में विधानसभा के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग पहले ही कर चुका है ऐसे में गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा में देरी क्यों हुई इसको लेकर चर्चा जोरो से चल रही है।

चुनाव आयोग पीएम मोदी के गुजरात दौरे के कारण मतदान की तारीखों के एलान में देरी कर रही है अब चुनाव आयोग ने इसको लेकर सफाई दी है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की हाल ही में वहां एक बहुत ही दुखद घटना हुई मोरबी पुल हादसे की वजह से तारीखों के एलान में देरी हुई है कल राज्य में राजकीय शोक भी रखा गया था।

हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का घोषणा की जा चुकी है, गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे 89 विधानसभा सीटों के लिए एक दिसंबर और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग की जाएगी, जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को को होगी। पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू होगी और 14 नवंबर को खत्म हो जाएगी, दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किये जाएंगे, पहले चरण में 89 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है।

ये भी पढ़े- PAK Vs SA Live Score: बारिश के कारण रुका खेल, अफ्रीका ने नौ ओवर में 4 विकेट पर 69 रन बनाए

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.